Friday, 22 July 2011

THINK BEFORE WE SPEAK

Discussing any topic is always my favourite past time. I am of firm view that by discussing topics only, we can have a better understanding of any subject.

I always want to learn the things which I don’t know. I am ready to hear anything from anyone at anytime which interests me and about the topic which I think that is such a piece of knowledge which I would love to know.

Oh!!! Sorry!!!! I forgot to tell you about myself. I am Vinay. A young knowledge savvy guy of 26 years of age working in the Indian Air force for last nine years as a clerk.

Clerk????

Clerk!!!!

Clerk…. LLLLL

Ok…, if you don’t like the appointment then let us make it Administrative Assistant. Yes! that’s how we call it in our organisation and it sounds nice too.

Since we are not here to discuss what I do and define it, I think we should move forward and to start with I would like to tell you that I hail from Hindi speaking region. I had a passion for writing since my childhood days and my writings were in Hindi only. But after joining IAF, I started writing in English and now I have decided to compile my write ups in English too.

Wait!!! No need to check the internet and waste your time in searching for my credentials, please. You will not find anything about me becoz I am not a renowned writer as Salman Rushdie, Robin Sharma, Paulo Coelho or Chetan Bhagat. I am a writer who writes what comes in his mind i.e. I write, I read and I feel happy that’s all….

Oh… I forgot, sorry for the diversion but it was necessary to tell something about myself and I think, I have not gone too far boasting out myself and have come back early. JJJJJJJJJJJ

So I was talking about my passion for discussions or rather I would like to say ‘listening others thoughts’ on diverse subjects.

Actually, I am very annoyed today and have decided not to indulge in any unwise discussion. I am amaze to observe that how ignorant people are and how rigid they may become in accepting this fact.

I am of view that before indulging in any such argument, one should be thorough in the subject. If he is not, he should listen carefully what other are discussing and questions, if arising in his mind, should be asked at the end and not in between the discussion.

Here, i.e. in IAF, I find people jumping in the middle of a discussion without even knowing head & tail of it just to prove that they are also aware of the subject.

Also, I am of view that such discussions should be done to have clear understanding of the issue being discussed and not to prove oneself superior to others or to show someone’s knowledge.

The informative discussions so held would not only clear the doubts of the individuals but also would be fruitful for metal development of individual which in turn would help in development of the nation as a whole.

We should always bear in mind that we are not omnipotent and the person speaking in front of us may be wise enough to enhance our knowledge. We should not speak just for the sake of speaking but we should speak in a manner which is appropriate for a wise man and support our thoughts with well established facts and deeply gained knowledge.

Wednesday, 11 May 2011

THE REVOLUTION

I always thought revolutions are made for bringing about long awaited changes in the society. I was also of view that revolutions are done by common man under the leadership of some uncommon leader.

Sometimes I wonder who are these uncommon leaders who alone can influence the life and thoughts of so many people? How do they tend to bring about changes at such wide levels? Sometimes, I also thought of studying their photographs, thinking that someday I will be able to find something in common in them and may be in future, I will be able to figure out the leaders of the future.

Foolish???? Isn’t it???

Now, I also think that it is foolish to think like that but still the quest is on and the question is what do these people have in common which makes them uncommon.

You may be thinking that why I am writing on this topic today??? No news, no anniversary, no national day not even a modest debate anywhere then how this topic came up???

Let me tell you that what you are thinking is right, but today, when I went for shopping, I met one Inspector of Delhi police, his sharp words of criticism compelled me to think about the future of my country.

He said, “Rules & regulations are made for common people and not for those who are sitting at the top levels”.

He went on saying that the thought of brining about a paradigm shift in the system is a nice way of keeping oneself busy.

He further added that any changes made by common man in the system cannot sustain for long, let it be the best of its type. It will revert back to its original position after sometime.

It is only the feeling in the individual which gets satisfied, but for your satisfaction of few moments why to lose so much of valuable time and energy. Also, by doing so the individual remains disturbed for longer period of time as these activities require lot of time, energy, money and above all patience. The revolutionary’s family life also gets disturbed and loss of mental peace too is a common phenomenon.

Hence, it is better not to try for such changes. But still if someone’s ego is not satisfied then he should try to get at that level where he could live peacefully and lavishly.

By reading the above thoughts you must have imagined how degraded our society have become in its thoughts? I want to ask each one of us, do we want to live in such a society? Do we want to make a society which is selfish in nature? Do we want to live again the life we had during British times?

After much of logical debates, heated arguments and lots of learning from elderly people, I am of view that those who make revolutions are true in their character, strong in their moral behaviour and have a different kind of thought process.

In extremes too they do not forget their ethics. They look towards the things from its logical point of view. For them cast, creed, religion, nationality noting matters. They belong to that group of people which does not belongs to any country or nation but it belongs to this world. They are strong believers of universal brotherhood.

Their strong ethics combined with iron determination and almost no desire for worldly pleasures is the key to what the common people call ‘their success story’. For them, someone else’s happiness is their own satisfaction.

In this path, their resistance to divulge from their moral ethics, ability to follow the logical reasoning, capacity to withstand all odds & the feeling of world brotherhood keeps them moving ahead every day.

I accept that I am not a teacher, not a leader, not a religious guru, not a lawyer. I don’t even have great command over English language. But I know that I am the common man and I am sure that each one of us thinks the same.

Therefore, I dare to request, each one of us, to give our children, strong moral and ethical character. So that once again, we can see our nation (if not this world) being called as ‘the golden bird’ of older times.

Saturday, 9 April 2011

अन्ना की जीत, हमारी जीत, प्रजातंत्र की जीत

आज बड़ी ही ख़ुशी का दिन है. जश्न मौसम है और मौका भी . आज मैं सोच रहा था की अपनी ख़ुशी को कैसे सबके साथ बांटू और फिर ऐसा महसूस हुआ की सिर्फ एक ही तरीका है और वो है ब्लॉग लिखने का .

ब्लॉग भी कितनी अच्छी चीज़ है न अपने दिल की सारे बातें कितने ही लोगों के साथ बाटने का एक बड़ा ही सुगम तरीका है . कितने ही लोग आपसे अनजाने में जुड़ जाते हैं और न जाने कितने ही आपके विचारों से परिचित हो जाते हैं .

आज आपको अपने दिल की बात कहने के लिए एक दोस्त ढूँढने की ज़रुरत नहीं है बस १० मिनट का टाइम निकलने की जरुरत है और एक छोटा सा ब्लॉग लिखने की ज़रूरत है .

मैं जानता हूँ की आप ये सोच रहे हैं की बड़ी जल्दी ही मैं अपनी सोच से भटक जाता हूँ और कहीं और की बातें करने लगता हूँ, पर ऐसा नहीं है जनाब हम अपने विषय पर भी घूम कर आते हैं जी .

हाँ तो मैं कह रहा था की एक दिन मुझे एक ई-मेल मिला जिसमे 'जन लोकपाल कानून के मसौदे' का लिंक था तथा लिखा था की मैं भी इस को पढूं और अपनी राय दूं और लाल किला जा के इसको अपना समर्थन दूं . मैंने भी सिर्फ जानकारी हेतु इस लिंक को खोला और मसौदा पढ़ा और मुझे बड़ा ही अच्छा लगा की कोई तो है जो इस अच्छे काम को जन जन तक पहुचने का प्रयास कर रहा है . मैंने भी उस ई - मेल को कई लोगों को फॉरवर्ड कर दिया .

फिर कई दिन बाद अचानक एक दिन खबर आई की अन्ना हजारे, जो की एक गाँधीवादी समाजसेवक हैं, वो इस कानून की मांग को ले के जीवनपर्यंत भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. मैंने सोचा की जब एक ८० साल का वृद्ध व्यक्ति, जिसकी उम्र भी अब ज्यादा नहीं बची है, जब वो इस कानून को ले के इतना संवेदनशील हो सकता है तो हम क्यों नहीं? क्या इस देश के प्रति हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती? और बस यही सोच कर जा पहुचे जंतर मंतर पर उनका समर्थन करने और वहां मौजूद लोगों का उत्साह देख कर तो मन गदगद हो गया . और आज जब अन्ना जैसे कमज़ोर व्यक्ति के आगे इतनी शक्तिशाली सरकार ने घुटने टेक दी तो मन उल्लास से भर उठा और झूमने लगा क्योंकि ये जीत सिर्फ अन्ना की ही नहीं थी, ये जीत हमारी और आपकी भी थी, ये जीत हर उस किसान की थी जो अपने खेत में मन लगा के काम करता है, हर उस मजदूर की थी जो दिन में शरीर की आखिरी ताकत तक काम करता है, हर उस आम आदमी की है जो इस देश की प्रगति के लिए दिन रात काम करता है . सही मायनो में ये जीत प्रजातंत्र की है .

Saturday, 23 October 2010

दिल्ली की बरसात और पूरे चाँद की रात

आज दिल्ल्ली का मौसम बड़ा सुहाना है शाम को अच्छी बारिश हुई है और उसके बाद से हलकी ठण्ड बढ़ गई है . बारिश के बाद का मौसम कितना सुहाना लगता है . मन आसमान में दूर तक ऊंची उड़ान भरने लगता है वो उड़ान जो शायद राजहंस ही भर सकता है .  ऐसी उड़ान मात्र की सोच से ही मन रोमांचित हो उठता है तो सोचिये जब मन में वास्तव में ऐसे भाव पनप रहे हों तो भावनाओं का क्या होगा .

इन्ही सुखद भावों के साथ आज बैठा हु अपना ब्लॉग लिखने . वैसे ब्लॉग भी बहुत अच्छी चीज़ है . ऐसा नहीं है की मैं हमेशा ब्लॉग लिखता हूँ . लिखने का शौक तो बचपन से ही है पर सिर्फ डायरी  में . पता नहीं क्यों मन की बातों को खुद तक सिमित रखने की आदत सी हो गई है . शायद इसलिए क्यों की बचपन से हे मन के भावों को भारतीय समाज के नियमानुसार दबा के रखा है पर अब जब ऐसा मौका मिला है कि दुनिया हमारे विचार जान और पढ़ सकती है ( ज़रूरी नहीं की आपके लेख पढने वाले आपके जानकार हों ) तो सोचा क्यों न अपनी खुशियाँ और गम या युं कहें की अपना दिल दुनिया के सामने रखा जाए .

दूर तक जाऊँगा तो लगेगा गुरूजी पाठ पढ़ा रहे हैं.  इसलिए मुद्दे की बात करते हैं . तो मैं कह रहा था की आज का मौसम बड़ा सुहाना है आसमान में चाँद पूरा अपने शबाब पर है . ऐसा लगता है मानो एक नव विवाहिता बिना गूंघट सैर पर निकली हो . इतना खूबसूरत की नज़र ही नहीं हटती 

और जैसा की हम सभी जानते हैं की अक्टूबर का महीना अपनी आखिरी साँसे ले रहा है तो ठण्ड भी उसी हिसाब से है . भीनी भीनी मीठी सी . मनन को गुदगुदाती सी और मन में एक सुखद सा अहसास भरती सी और इस समां को और सुखद बनाती ये ठंडी ठंडी बयार .

ये सभी मिलकर मौसम को इतना सुहाना कर दे रहे हैं की मन मतवाला हो उठा है . इतना मतवाला की शराब की कई बोतलें भी इसकी बराबरी नहीं कर सकती . वैसे अपने सभी पीने वाले दोस्तों से माफ़ी मांगना चाहूँगा अपने इस तुलनात्मक उदहारण के लिए  क्षमा प्रार्थी हूँ क्योंकि नहीं पीने के कारण मुझे इसकी ताकत का अंदाजा नहीं है. पर दिल के भाव ही ऐसे हैं की क्या करें .

आज तो स्वर्ग के देवता भी दिल्ली का मौसम देख के हमारी किस्मत से रश्क कर रहे होंगे.

Thursday, 30 September 2010

ये जाता हुआ सितम्बर और आती हुई सर्दियाँ

सितम्बर माह के ये आखिरि दिन और ये सुहाना मौसम मन को हौले हौले गुदगुदा रहा है . ऐसा लगता है मानो हर कोई खुश है और चारों तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ हैं . ये चारों तरफ फैली हरीयाली दिल को कितना सुकून दे जाती है . अब ये मत सोचियेगा की हम इस सुकून को भी बयां कर पाएँगे क्योंकि ये तो सिर्फ महसूस करने की चीज़ है .

वैसे इस बार वर्षा रानी भी दिल्ली पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रही हैं . सितम्बर के अंत में तो इन्होंने इतना पानी बरसाया की अब कम से कम अगले एक साल तक दिल्ली और आस पास के इलाकों में तो पानी की कमी नहीं होगी और दिल्ली वालों के लिए ये एक ख़ुशी की बात है . हाँ , ये मैं मानता हूँ की कुछ दिन तक यहाँ सभी को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसे सड़कों पर लम्बा ट्रेफिक जाम, गन्दा पानी  नालियों के अन्दर बहने के बजाय बहार बहना, यमुना नदी का पुरे शबाब के साथ बहना और दिल्ली की पूर्वी सीमाओं को धो डालना .  पर फिर भी कम से कम ये सभी समस्याएँ सी डब्लू जी २०१० के आयोजनों से उपजी समस्याओं से तो छोटी  ही  हैं .

समस्याओं की छोडिये हम तो मौसम की बात कर रहे थे . तो जी दिल्ली का मौसम बड़ा ही  सुहाना है कोइ कुछ भी कहे ; आज कल, ना धूप ज्यादा है और न ही गर्मी, अगर आप  कहीं छाया में खड़े हैं तो आप  को  गर्मी का एहसास तो कम से कम नहीं होगा भले ही धूप में होता हो .

वैसे अभी हाल में हुई बारिश ने भी मौसम को चकाचक रंग दिया है . ऐसा लगता है मानो भगवान् ने प्रकृति रुपी कैनवास को वर्षा रुपी पानी के रंगों से रंग कर प्रदर्शनी लगा दी है और मैं उस ऊपरवाले की इस अद्भुत प्रदर्शनी को देख रहा हूँ .  जब भी घर  से बहार निकलता हूँ तो प्रकृति के नज़ारे देख के मन प्रसन्न हो जाता है और ऐसा लगता है मानो ये समां बस यूँ ही बना रहे .

हाँ ये हो सकता है की आप मेरी इन बातों से सहमत ना हों क्योंकि आप दिल्ली की उस आबादी का हिस्सा हो सकते हैं जो सुबह से शाम तक काम कर कर के इतना थक जाते हैं की उनका ध्यान ही इस तरफ  नहीं जा पता है . आफिस और परिवार की चक्की के दोनों पाटों में पिसने वाला घुन थोड़ी ही जानता है की बहार का मौसम कैसा है और ना ही वो इसका आनंद ले सकता है. क्या समझे ????

हा हा हा .....

अरे भाई नाराज़ क्यों होते हैं आपको थोड़े ही  कह रहा हूँ  और अगर आपको लग रहा है की आपको ही कह रहा हूँ तो आप समझ सकते हैं की आप किस प्रकार की ज़िन्दगी जी रहे हैं ................

क्या कहा बदतमीज़ हूँ मैं ....................

आप ऐसा कह सकते हैं . आपको पूरा अधिकार है. पर मैं तो सिर्फ आइना दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ जिस से की ऊपर वाले के घर जा के आपको शर्मिंदा ना होना पड़े .........................

अरे जनाब थोडा घर से बहार निकलिए और देखी मौसम कितना खुश मिजाज़ है . मौसम की सुन्दरता का मज़ा लीजिए और उस उपरवाले की तारीफ के पुल बांधिए (भले हे मन में सही) .

Saturday, 27 February 2010

दुनिया बदलने की क्षमता है हम में अगर हम चाहें तो

पता नहीं क्यों ऐसा अब महसूस नहीं होता की भारत की तस्वीर बदलेगी . राजनितिक स्तर पर जो कुछ भी हो रहा है पता नहीं वह कितना सही और कितना गलत है . कभी कभी मैं सोचता हूँ की शायद मेरे अन्दर वो समझ ही नहीं है की मैं राजनीतिक मसले समझ सकूं . फिर लगता है की नहीं क्या ऐसे लोग भी हैं दुनिया में जो मुझसे भी जयादा समझदार हैं . फिर लगता है की हो भी सकते हैं, तभी दुनिया के तमाम देशों में से एक मेरे देश में ही इतनी विभिन्नता देखने को मिल जाती है. विभिन्नता - प्राकृतिक नहीं भाई आर्थिक - उम्मीद करता हूँ की आप समझ ही गए होंगे . अंग्रेजी की एक कहावत याद आ रही है अगर इजाज़त हो तो सुनाऊँ :

IF DOG EATS DOG WHY NOT I ???

शाब्दिक अर्थ तो कहता है की अगर कुत्ता कुत्ते को खाता है तो मैं क्यों नहीं पर वैचारिक अर्थ बड़े ही साफ़ तौर पर कहता है की अगर तुम्हें आगे बढ़ना है तो अपने किसी साथी के कंधे पर पैर रख के बढ़ना पड़ेगा. लोग इन पंक्तियों को पढ़ तो लेते हैं परन्तु अर्थ गलत लगा लेते हैं .

अच्छा चलिए एक बात बता दीजिये हम सभी जानते हैं की हम अपने तिरंगे को सलामी देते हैं और ये ही बात हम अपने देश में आने वाले विदेशियों को भी बताते हैं . पर क्या वो हमारे तिरंगे को उतने आदर श्रद्धा और सम्मान से सलामी देते हैं जितना कोई भारतवासी . नहीं ना .

तो भीर हम उनके देश की कहावतों को खों अपने देश में जगह दे रहे हैं ???

हमारे देश में कई धर्मों को मान ने वाले लोग रहते हैं और वो सभी लगभग एक दुसरे के नियमों से परिचित होते हैं पर क्या वो एक दूसरे के नियमों का पालन करने का प्रयास करते हैं ????????
नहीं ना . तो फिर हम दुसरे देश की कहावतों को क्यों अपना कर अपने देश का बंटाधार कर रहे हैं .................